
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 राज्यो में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
6 जुलाई तक जारी रह सकती है बारिश
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत
राजधानी दिल्ली में मंगलवार दिन भर बादल छाये रहने के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज किये जाने के बीच उमस भरी गर्मी बरकरार है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में कल बादल छाये रहने के बीच कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
VIDEO: मुंबई में भारी बारिश, कई निचले इलाकों में भरा पानी
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, ‘‘ मंगलवार हुई बारिश के अनुसार, शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान 118.6 मिलीमीटर बारिश हुई. 1951 के बाद से हमारे विभाग के पास जो आंकड़ा उपलब्ध है, उसके मुताबिक , यह पिछले 68 सालों में इस शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है. ’’उन्होंने कहा , ‘‘ इससे पहले शिमला में सबसे अधिक बारिश 15 अप्रैल 2005 को हुई थी , जो 108.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी. ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं