
Flood Situation in India: ग्वालियर के तारागंज इलाक़े में भारी बारिश की वजह से नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि नाले के पास खड़ी कार बहकर नाले में आ गई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई है तबाही
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल और अोडिशा आदि राज्यों में हाल बेहाल
भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
Weather Report: उत्तराखंड में आज हो सकती है भारी बारिश, जानें अपने राज्य का हाल
हरियाणा की बात करें तो यहां यमुनागर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. वहीं बिलासपुर क़स्बे में 25 गांव पूरी तरह से शहर से कट चुके हैं. ये गांव पानी में डूब गए हैं. हालांकि यहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. कई जगह घरों में पानी घुस गया है. लोग छतों पर आसरा ले रहे हैं. मंदिरों में भी पानी घुस गया है. सड़कों पर गाड़ियां आधी से ज़्यादा पानी में डूबी हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से स्थिति खराब है. यहां चंबा ज़िले के एक गांव में पुलिस की टीम ने जान जोखिम में डाल नदी के दूसरी तरफ़ पहाड़ी में फंसी एक महिला को रेस्क्यू किया. दो पुलिसवाले नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे. बाक़ी के लोगों ने नदी में सुरक्षा चेन बना रखा था, ताक़ि अगर रेस्क्यू के दौरान कोई बह जाए तो उसे तुरंत बचा लिया जाए.
मुंबई में बारिश से पहले गड्ढे तक नहीं भर पाया प्रशासन, कल्याण में बाइक सवार महिला की चली गई जान
राजस्थान के बीकानेर में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही तेज़ बारिश से हालात खराब हैं. बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं. कई जगह पर जलभराव हो गया है. रेलवे स्टेशन, पीबीएम अस्पताल, सुर सागर, कलेक्ट्रेट और पब्लिक पार्क में पानी भर गया है. वहीं कई इलाक़ों में पानी घरों में भी घुस गया है. ओडिशा के कई इलाक़ों मे भी भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पानी ज़्यादा होने से कई लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन की टीम इन्हें निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटी है. इसी तरह जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे नदियों में लबालब पानी भर गया है.
मूसलाधार बारिश से मुंबई पर आफत, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पुल बंद, रेल की पटरियां डूबीं
VIDEO: मुंबई में भारी बारिश से पुल धंसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं