विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2013

मुंबई में भारी बारिश के आसार, लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह

मुंबई में भारी बारिश के आसार, लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह
मुंबई: मूसलाधार बारिश ने मुंबई और उससे सटे इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मुंबई महानगरपालिका ने अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें। मुंबई और उससे सटे ठाणे में भारी बारिश जारी रहने से शहर और उपनगर में जलभराव की समस्या हो गई है। रविवार को केंद्रीय रेलवे लाइन पर जलभराव के कारण उपनगरीय रेलसेवाएं भी प्रभावित हो गईं।

केंद्रीय लाइन पर मस्जिद, सैंडहर्स्ट मार्ग और बायकुला स्टेशन पर जलभराव के कारण दादर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल लाइन पर चलने वाली रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। मुंबई से सटे नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में रविवार को एक निजी कंपनी के कंपाउंड की दीवार के एक हिस्से के झोंपड़ों पर जाकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com