आंध्र प्रदेश में वर्षा जारी रहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है जबकि करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अधिकारियों ने गत कुछ दिनों में 235 राहत शिविर स्थापित करने के साथ ही 96,506 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। आंध्र प्रदेश के आपदा प्रबंधन आयुक्त टी राधा ने बताया कि राज्य में गत कई दिनों से वर्षा जारी रहने से प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार करीब 1,868 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसके अलावा दीवार गिरने जैसी वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में 42 लोगों की मौत हुई है जबकि पांच व्यक्ति लापता हैं।
भारी वर्षा से 7.99 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल डूब गई, 1668 मवेशी मर गए तथा 21860 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं