विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

'दो दिन में बताएं मनिका बत्रा मामले में क्‍या फैसला लिया' : चयन न करने के खिलाफ याचिका पर HC का खेल मंत्रालय को निर्देश

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में मनिका नेशनल कोच के बगैर खेलने उतरी थी. इसके बाद टीटीएफआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

'दो दिन में बताएं मनिका बत्रा मामले में क्‍या फैसला लिया' : चयन न करने के खिलाफ याचिका पर HC का खेल मंत्रालय को निर्देश
भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के फैसले से नाराज मनिका ने दिल्ली HC में याचिका दाखिल की है
नई दिल्‍ली:

भारत की स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra)का एशियन चैंपियनशिप  (Asian Championship)में चयन न करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार की. सुनवाई करते हुए HC ने कहा कि मनिका  सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी है और इनकी मांग पर खेल मंत्रालय को विचार करना चाहिए. हाई कोर्ट ने इसके साथ ही खेल मंत्रालय को 2 दिन के अंदर यह बताने के लिए कहा है कि उन्होंने मनिका बत्रा के मामले में क्या फैसला लिया है. मनिका की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने कैम्प में हिस्सा नही लिया इसलिए उनका नाम चयन के लिए नहीं भेजा गया जबकि उन्होंने खुद के कोच से ट्रेंनिग ली है.मनिका को एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन (TTFI)के इस फैसले से नाराज मनिका ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. 

गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में मनिका नेशनल कोच के बगैर खेलने उतरी थी. इसके बाद टीटीएफआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. मनिका ने नोटिस का जवाब देते हुए इस बात का पुरजोर खंडन किया कि कोच की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है. मनिका ने आरोप लगाया था कि कोच ने उन्हें मार्च में ओलिंपिक क्वालिफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था और इसी वजह से टोक्यो ओलिंपिक में सिंगल्स इवेंट में उन्होंने कोच की मदद लेने से इनकार कर दिया था..मनिका ने टोक्यो ओलिंपिक के बाद से नेशनल कैंप का हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने कहा था कि वे अपने पर्सनल कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही है और इसी वजह से सोनीपत में आयोजित हो रहे नेशनल कैंप में हिस्सा नहीं ले सकतीं.

फेडरेशन ने टोक्यो ओलिंपिक के बाद खिलाड़ियों का नेशनल कैंप में हिस्सा लेने को अनिवार्य कर दिया था. हाल ही में फेडरेशन ने एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम का ऐलान किया था.हालांकि इस टीम में मनिका का नाम शामिल नहीं है . फेडरेशन के इस फैसले से नाराज मनिका ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की है.

- - ये भी पढ़ें - -
* चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के CM पद की शपथ, समारोह में पहुंचे राहुल गांधी
* "आंध्र प्रदेश स्थानीय निकाय चुनावों में YSR कांग्रेस का क्लीन स्वीप, ZPTC में ज़ीरो पर BJP
* "हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं?": कर्नाटक में धमकी देने वाला हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com