विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

दिवंगत चो रामास्वामी के बारे में पीएम का ट्वीट, उन्होंने मुझे 'मौत का सौदागर' कहा था...

दिवंगत चो रामास्वामी के बारे में पीएम का ट्वीट, उन्होंने मुझे 'मौत का सौदागर' कहा था...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार चो रामास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चो ने उनका परिचय 'मौत का सौदागर' के रूप में करवाया था.

एक के बाद एक किए ट्वीट में प्रधानमंत्री ने चो रामास्वामी को 'बहुआयामी व्यक्तित्व, बेहद उच्चकोटि का बुद्धिजीवी, पक्का राष्ट्रवादी तथा निडर आवाज़' बताया, जिसका चौतरफा सम्मान होता था और जिन्हें हर जगह पसंद किया जाता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा, "चो रामास्वामी ने मेरा परिचय मौत के सौदागर के रूप में करवाया..." यह वीडियो उस वक्त का है, जब वह तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए थे.

यह भी पढ़ें : अलविदा अम्मा : मरीना बीच पर जयललिता को राजकीय सम्‍मान के साथ दी गई 'अंतिम विदाई'
क्‍या हैं जे जयललिता के दाह संस्‍कार की जगह दफनाए जाने की खास वजहें...
अलविदा अम्‍मा : जयललिता इसीलिए थीं सबकी अम्मा...

वीडियो में चो ने कहा, "अब मैं आमंत्रित करता हूं... मौत के सौदागर को..." और इस पर प्रधानमंत्री तथा श्रोताओं की ओर से ठहाके सुनाई दिए. चो आगे कहते हैं, "आतंकवाद के लिए मौत का सौदागर... भ्रष्टाचार के लिए मौत का सौदागर... भाई-भतीजावाद के लिए मौत का सौदागर... अधिकारियों के नाकारापन के लिए मौत का सौदागर... नौकरशाही की लापरवाहियों के लिए मौत का सौदागर... गरीबी और अज्ञान के लिए मौत का सौदागर... अंधकार और हताशा के लिए मौत का सौदागर..."
 
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने जवाब का वीडियो भी एक अलग ट्वीट में पोस्ट किया. चो द्वारा की गई प्रशंसा के बाद उन्होंने भी कहा कि वह वर्ष 1975-77 के दौरान एमरजेंसी के दिनों से ही चो के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मानता रहा हूं कि चो सच्चे डेमोक्रेट हैं... तमिलनाडु के मेरे मित्र कहा करते थे कि वह राजगुरु हैं..."

उन्होंने कहा, "जब कोई तीसरी बार मुख्यमंत्री चुना जाता है, तो वह सोचता है कि सब ठीक है... अब मैं करूं क्या... सरकार को अपना काम करने देता हूं, और मैं वक्त का आनंद लेता हूं... लेकिन चो को सुनने के बाद मैं सोचता हूं कि अगले पांच साल तक मैं आराम करने के बारे में सोच भी नहीं सकता..."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, चो रामास्वामी, मौत का सौदागर, चो रामास्वामी का निधन, ट्विटर पर नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Cho Ramaswamy, Cho Ramaswamy Death, Merchant Of Death, Narendra Modi On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com