मुंबई में HDFC बैंक ने लगाई नुकीली कीलें, फजीहत के बाद हटाई, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई में एचडीएफसी बैंक का एक अनोखा मामला सामने आया है. एचडीएफ़सी बैंक ने अपनी ब्रांच के सामने नुकीली कीलें लगवाईं हैं.

मुंबई में HDFC बैंक ने लगाई नुकीली कीलें, फजीहत के बाद हटाई, जानें क्या है पूरा मामला

बैंक के बाहर लगी लोहे की नुकीली कीलें

खास बातें

  • मुंबई के एचडीएफसी बैंक का अनोखा मामला.
  • बैंक ने लगवाईं नुकीली कीलें.
  • बाद में ट्विटर पर माफी भी मांगी.
मुंबई:

मुंबई में एचडीएफसी बैंक का एक अनोखा मामला सामने आया है. एचडीएफ़सी बैंक ने अपनी ब्रांच के सामने नुकीली कीलें लगवाईं हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि एचडीएफसी बैंक ने ऐसा सिर्फ बेघरों को भघाने के लिए किया है. बता दें कि इस जगह का इस्तेमाल फेरीवाले किया करते थे, गरीब रात गुजारने के लिए करते थे. मगर जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो बैंक शर्मिंदा हो गया और  उसे ये कीलें हटवानी पड़ीं.

इस वीडियो के वायरल होने से शायद एचडीएफ़सी बैंक के फोर्ट ब्रांच की अंतरात्मा जागी. सुबह-सुबह ये कीलें हटवाई जाने लगीं. क्योंकि इनकी वजह से  इलाक़े के गरीबों को जो ठिकाना मिल जाता था, वो छिन गया था.

एचडीएफ़सी बैंक ने कीलें हटवाने के अलावा लोगों से माफ़ी भी मांगी. एचडीएफसी ने ट्वीट कर कहा,हमारी हाल की साज-सज्जा के दौरान फोर्ट शाखा के बाहर कीलें लगाए जाने से लोगों को जो तकलीफ़ हुई, उसका हमें वाकई खेद है. हम जल्दी से जल्दी ये कीलें हटा रहे हैं.

ये मामला फिलहाल ख़त्म हो गया है, लेकिन सवाल बचा हुआ है कि क्या हमारे यहां इस क़दर गरीबी इसलिए भी है कि इन गरीबों को लेकर हम संवेदनशील नहीं हैं?

VIDEO : मुंबई में HDFC ने लोहे की कीलें हटवाईं


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com