
1. कर्नाटक: कुमारस्वामी का बहुमत परीक्षण आज, बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उतारा उम्मीदवार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी आज बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि राज्य में दस दिनों की राजनीतिक अस्थिरता का अंत हो जायेगा. जेडीएस- कांग्रेस- बसपा गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजदूगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
2. निपाह वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, परीक्षाएं स्थगित और अंतिम संस्कार के लिए प्रोटोकॉल जारी

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में निपाह विषाणु के फैलने के डर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम जनता और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें यह बताया गया है कि इन्हें अति जोखिम वाले इलाकों में क्या एहतियाती कदम उठाने चाहिए और साथ ही यह जानकारी दी गई है कि यह बीमारी कैसे फैलती है और इसके क्या लक्षण होते हैं. वहीं केरल में निपाह विषाणु से प्रभावित एक और व्यक्ति की गुरुवार को मृत्यु हो गयी. इस के साथ राज्य में इस खतरनाक विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
3. नये स्लोगन के साथ चुनावी मोड में बीजेपी, 2014 की तर्ज पर 2019 के लिए दिया यह नया नारा

4. इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को कुछ ऐसे पछाड़ दिया

बिहार की सियासत में ऐसे कई मौके आए हैं जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजनीति के माहिर खिलाड़ी होने का सबूत दिया है. इस बार एक ऐसा उदाहरण सामने है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बेहतर और तेज तेजस्वी यादव साबित हुए हैं. दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने और नीतीश-बीजेपी की सरकार बनने के सियासी ड्रामे में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया. साथ ही अब भी जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार की नाक में दम करते रहे हैं, उससे तो साबित होता है कि तेजस्वी भी अब सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं. यह बात तब और पुख्ता तब हो गई, जब मोदी सरकार को घेरने के मामले में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी से भी आगे निकल गये और उनसे पहले मोदी पर हमला बोल दिया.
5. भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर बोले राहत फतेह अली, 'ज्यादातर लोग चाहते हैं कि...'

सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर के 'अल्लाह तेरो नाम' का अनुवाद गाने वाले पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. राहत ने भारत-पाक शांति योजना के तौर पर गीत को नए तरीके से गाने के लिए कौशिकी चक्रवर्ती से करार किया है. गीत के पाश्र्व में महात्मा गांधी की वास्तविक आवाज है, जिसमें वह शांति और सहनशक्ति पर भाषण दे रहे हैं. एक बयान के अनुसार, ऑक्सफोर्ड के एक बैंड 'द फ्यूजन प्रोजेक्ट' ने यह मुहिम शुरू की है. बैंड में पश्चिमी और भारत के शास्त्रीय संगीतकार हैं.
VIDEO: Top News @8AM: जम्मू में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला, दो जवान घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं