विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2025

पहली शादी 14 साल की उम्र में, पिता के खिलाफ जाकर, 27 साल बड़े मुख्यमंत्री की बनी दूसरी पत्नी, इस एक्ट्रेस का नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश  

राधिका कुमारस्वामी ने अर्जुन सरजा के साथ ओप्पांडा और चिरंजीवी सरजा के साथ रुद्र तांडव में काम किया था. उन्होंने शमिका एंटरप्राइजेज के नाम से एक्टर यश  स्टारर अपनी पहली फ़िल्म लकी का निर्माण भी किया.

पहली शादी 14 साल की उम्र में, पिता के खिलाफ जाकर, 27 साल बड़े मुख्यमंत्री की बनी दूसरी पत्नी, इस एक्ट्रेस का नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश  
27 साल बड़े सीएम से की शादी
नई दिल्ली:

कई अभिनेत्रियां अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करती हैं और बाद में बड़ी होने पर लीड रोल में नजर आती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो अचानक सुर्खियों में आई जब उन्होंने शादी की.  2000 में 14 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई और उस दौरान उनके पति ने उनके पिता पर किडनैपिंग का आरोप लगाया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी शादी की खुलासा उनके करियर में बाधा न बन जाए.  बाद में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित किया. एक्ट्रेस की शादी के कुछ दिनों बाद, उसकी मां चाहती थी कि शादी खत्म हो जाए, क्योंकि वह सिर्फ़ 14 साल की थी और उन्होंने कहा कि उनके पति रतन कुमार ने उनसे जबरन शादी की थी. इस अभिनेत्री के पिता ने दावा किया था कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को ज़िंदा जलाने की कोशिश की थी. उसी साल एक्ट्रेस के पति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

 हम  बात कर रहे हैं कन्नड़ अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी की. राधिका ने अर्जुन सरजा के साथ ओप्पांडा और चिरंजीवी सरजा के साथ रुद्र तांडव में काम किया था. उन्होंने शमिका एंटरप्राइजेज के नाम से एक्टर यश  स्टारर अपनी पहली फ़िल्म लकी का निर्माण भी किया. राधिका का जन्म 1 नवंबर 1986 को राधिका पुजारी के रूप में एक ठेठ तुलु-भाषी परिवार में हुआ था.  2006 में उन्होंने एच. डी. कुमारस्वामी से शादी करके सुर्खियां बटोरीं. कुमारस्वामी वर्तमान में भारत के भारी उद्योग और इस्पात मंत्री हैं और कर्नाटक के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. राधिका ने अपने पिता के खिलाफ जाकर कुमारस्वामी से शादी की. राजनेता उनसे 27 साल बड़े हैं. यह उन दोनों की दूसरी शादी थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम शमिका है.

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और राधिका के रिस्ते ने सबको चौंका दिया था. यहां तक ​​कि उनके परिवार भी इसके लिए तैयार नहीं थे. आज राधिका प्रोड्यूसर और एक्टर हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पति एचडी कुमारस्वामी की संपत्ति 44 करोड़ रुपये बताई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com