
शशिकला ने कहा है कि वह किसी से नहीं डरतीं (PTI - फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पन्नीनसेल्वम के लिए शशिकला ने कहा कि उनके जैसे बहुत देखे हैं
शशिकला ने गवर्नर से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द कार्यवाही करें
पन्नीरसेल्वम ने बतौर सीएम सोमवार को भी कामकाज संभाले रखा
61 साल की शशिकला ने पोयस गार्डन के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित किया. वहीं उनको चुनौती देने वाले ओ पन्नीरसेल्वम जिन्हें OPS के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री बने रहने के लायक हैं और उन्हें पिछले हफ्ते शशिकला ने जबरन इस्तीफा देने के लिए कहा था. सात दिन के घमासान के बाद सोमवार को भी पन्नीरसेल्वम ने सीएम पद का कामकाज देखा था.
इस बीच पार्टी के कुछ और नेताओं ने पन्नीरसेल्वम का साथ पकड़ लिया है - जिनके पास अभी तक करीब 10 सांसद और छह विधायक हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर सभी विधायकों को छोड़ दिया जाए तो वह सदन में बहुमत साबित कर सकते हैं. उनका इशारा उन 127 विधायकों की तरफ है जिन्हें पिछले बुधवार चेन्नई के बाहर एक होटल में पार्टी प्रमुख शशिकला द्वारा कथित तौर पर नजरबंद करके रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पन्नीरसेल्वम, शशिकला, तमिलनाडु, जयललिता, एआईएडीएमके, गवर्नर, Panneerselvam, Sasikala, Tamilnadu, Jayalalitha, Governor Vidyasagar Rao