विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शुक्रवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शुक्रवार की 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल ख़बरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी ख़बरें...

1. नोटबंदी पर टिप्पणी : सरकार ने विपक्ष से कहा- 'पीएम मोदी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं'
नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ताजा टिप्प्णी को लेकर संसद में अपने तेवर और कड़े करते हुए उनसे माफी की मांग के साथ भारी हंगामा किया. इससे पिछले कई दिनों से संसद में जारी गतिरोध के समाप्त होने के आसार धूमिल हो गए. सरकार की ओर से यह स्पष्ट कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा माफी मांगने का सवाल ही नहीं है.

2.JDU का आरोप, बीजेपी को नोटबंदी का पता था, फैसले के पहले पार्टी ने जमीन के 23 सौदे किए
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा काला या अघोषित धन पर कार्रवाई करने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर लगाई पर पाबंदी के फैसले से पहले बीजेपी ने राज्‍य में पार्टी कार्यालयों के कई जमीनें खरीदीं.

3. राजस्थान : बैंक में रुपये न मिलने पर आरबीआई गर्वनर के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
बैंक से रुपए न मिलने पर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले और राजस्थान के डीग कुम्हेर से कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मथुरा गेट थाने में आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भरतपुर में बैंक से 10,000 रुपये न मिलने पर गुस्से में आकर विधायक पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

4. नोटबंदी के बाद जन धन खातों में जमा रकम बढ़कर 64,252 करोड़ रुपये हुई, यूपी टॉप पर
नोटबंदी के दिन बाद जन धन खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. संसद में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया, 'प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश भर में 16 नबंवर तक कुल 25.58 करोड़ खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.'

5. नोटबंदी पर मोदी सरकार को मिला आरएसएस का समर्थन, कहा - फैसला राष्ट्रीय हित में
 नोटबंदी के फैसले को उचित ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को कहा कि यह पारदर्शी मौद्रिक चलन शुरू करने के 'ईमानदार इरादे' के साथ राष्ट्रीय हित में उठाया गया कदम है जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुरक्षित होगी और इसमें तेजी आएगी.

6. बैंकों से पैसे नहीं निकाल पा रहे किसान, नकदी संकट के चलते नहीं हो रही बुवाई
सरकार ने किसानों के लिए पुराने नोट से बीज खरीदने का आदेश जारी कर अपना काम पूरा मान लिया है, जबकि सच ये है कि किसान अपना ही पैसा बैंकों से निकाल नहीं पा रहे हैं. जिला सहकारी बैंकों से पैसा निकालना मुश्किल हो रहा है और उनके खेत ख़ाली पड़े हैं.

7. छोटे शहरों और गांवों में नकदी संकट बरकरार, बैंकों को नहीं हो रही कैश की नियमित सप्लाई
दिल्ली की सीमा से कुछ ही दूर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर भीड़ लगी थी. दोपहर का एक बज रहा था. शुरुआत में मुझे लगा कि भीड़ कुछ कम हो गई है पहले लेकिन जैसे ही वहां गया तो देखा एक ए4 साइज का कागज चिपकाया गया था जिसपर लिखा था कि आज बैंक में नकद नहीं है. ज़ाहिर सी बात है जब नकद नहीं होगा तो वहां लोग क्यों होंगे?

8. टैगोर के नोबेल पदक की चोरी के मामले में बाउल गायक गिरफ्तार, 2004 में मेडल हुआ था चोरी
रविंद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार मेडल की चोरी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में एक बाउल गायक को गिरफ्तार किया गया है. मेडल की चोरी 2004 में हुई थी. एक सीआईडी अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रदीप बौरी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीरभूम जिले के रूपपुर गांव से इस महीने की शुरआत में ही
गिरफ्तार कर लिया था.  

9. नकदी की दिक्कत तीन महीने तक रहेगी : नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि सरकार के नोटबंदी के कदम से देश में आर्थिक गतिविधियां और वृद्धि दर प्रभावित होंगी, क्योंकि प्रणाली में नकदी की कमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी यानी पूंजी तरलता की कमी तीन महीने तक बनी रह सकती है. पनगढ़िया ने मुंबई एशिया सोसायटी के एक कार्य्रकम में यह बात कही.

10. कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए आज से अभियान चलाएगी सरकार
श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उन कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए शनिवार से वित्त सेवा विभाग के साथ मिलकर एक अभियान शुरू करेगी, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से दूर हैं. इसके तहत संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों के बैंक खाते खुलवाने पर जोर दिया जाएगा.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com