नई दिल्ली:
सपा में जारी घमासान शनिवार को शाम को जहां थम गया सा नजर आ रहा था, वह रविवार की सुबह अखिलेश द्वारा
बुलाए गए राष्ट्रीय अधिवेशन में जबर्दस्त सियासी तूफान लेकर आया. अखिलेश ने सपा में तख्तापलट करते हुए राष्ट्रीय
अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया.
वहीं, मुलायम सिंह यादव ने सम्मेलन में पारित सभी प्रस्तावों को अवैध करार देते हुए आयोजन के कर्ताधर्ता सपा महासचिव रामगोपाल यादव तथा उसमें शामिल पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और महासचिव नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाल दिया. लगभग सभी प्रमुख अखबारों ने 'सपा के महादंगल' को लीड स्टोरी के तौर पर प्रकाशित किया है.
अमरउजाला ने 'मुलायम को हटाया, अखिलेश सपा सुप्रीमो' शीर्षक से प्रथम पेज पर छापा है. अखबार ने सपा में जारी घमासान से जुड़ी हर खबर को एक पैकेज के रूप में छापा है.
दैनिक भास्कर ने भी सपा परिवार के विवाद को लीड बनाया है. अखबार ने 'पिता मुलायम को हटाकर सीएम अखिलेश बने अध्यक्ष, चाचा से यूपी अध्यक्ष पद छीना' शीर्षक से खबर को लीड स्टोरी के तौर पर प्रकाशित किया है.
वहीं, नवभारत टाइम्स ने 'अखिलेश ने मुलायम का किया तख्ता पलट' शीर्षक से फ्रंट पेज पर अपनी लीड को प्रकाशित किया है.
दूसरी ओर, जनसत्ता ने इंस्ताबुल में हुए आतंकी हमले को लीड लगाया है और सपा में जारी पारिवारिक विवाद को सेकेंड लीड के तौर पर लगाया है.
उधर, हिंदुस्तान ने एक स्पेशल पेज पूरे विवाद पर निकाला है और लीड खबर को शीर्षक दिया है : नए गुट ने पार्टी दफ्तर पर कब्जा किया
बुलाए गए राष्ट्रीय अधिवेशन में जबर्दस्त सियासी तूफान लेकर आया. अखिलेश ने सपा में तख्तापलट करते हुए राष्ट्रीय
अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया.
वहीं, मुलायम सिंह यादव ने सम्मेलन में पारित सभी प्रस्तावों को अवैध करार देते हुए आयोजन के कर्ताधर्ता सपा महासचिव रामगोपाल यादव तथा उसमें शामिल पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और महासचिव नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाल दिया. लगभग सभी प्रमुख अखबारों ने 'सपा के महादंगल' को लीड स्टोरी के तौर पर प्रकाशित किया है.
अमरउजाला ने 'मुलायम को हटाया, अखिलेश सपा सुप्रीमो' शीर्षक से प्रथम पेज पर छापा है. अखबार ने सपा में जारी घमासान से जुड़ी हर खबर को एक पैकेज के रूप में छापा है.
दैनिक भास्कर ने भी सपा परिवार के विवाद को लीड बनाया है. अखबार ने 'पिता मुलायम को हटाकर सीएम अखिलेश बने अध्यक्ष, चाचा से यूपी अध्यक्ष पद छीना' शीर्षक से खबर को लीड स्टोरी के तौर पर प्रकाशित किया है.
वहीं, नवभारत टाइम्स ने 'अखिलेश ने मुलायम का किया तख्ता पलट' शीर्षक से फ्रंट पेज पर अपनी लीड को प्रकाशित किया है.
दूसरी ओर, जनसत्ता ने इंस्ताबुल में हुए आतंकी हमले को लीड लगाया है और सपा में जारी पारिवारिक विवाद को सेकेंड लीड के तौर पर लगाया है.
उधर, हिंदुस्तान ने एक स्पेशल पेज पूरे विवाद पर निकाला है और लीड खबर को शीर्षक दिया है : नए गुट ने पार्टी दफ्तर पर कब्जा किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Important News, Hindi News Papers, चुनिंदा अखबार, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, हिन्दी अखबार, अखबारों की सुर्खियां, दिल्ली से प्रकाशित अखबार, 2 जनवरी 2017 के अखबारों की सुर्खियां, Hindi Newspapers Headlines