उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 20 वर्षीय दलित युवती की कथित रेप और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मौत होने के मामले में देश में रोष व्यापत है. विपक्षी पार्टियां राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ धक्का-मुक्की हुई. इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई और इसे देश के लोकतंत्र का गैंगरेप बताया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राहुल गांधी एक राष्ट्रीय स्तर के राजनेता है. हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने उनके साथ जो व्यवहार किया है उसका कोई समर्थन नहीं कर सकता... उनका कॉलर पकड़ा गया और जमीन पर धक्का दे दिया. यह एक तरीके से देश के लोकतंत्र का गैंगरेप है. इसकी जांच होनी चाहिए."
#WATCH Shiv Sena leader Sanjay Raut says, "Rahul Gandhi is a national political leader. We may have differences with Congress but nobody can support Police's behaviour with him...His collar was caught & he was pushed to the ground, in a way it's gangrape of country's democracy." pic.twitter.com/qhcC8qLiqi
— ANI (@ANI) October 2, 2020
कंगना रनौत को लेकर राउत ने कहा कि मुंबई में एक एक्ट्रेस के कार्यालय के गैर-कानूनी निर्माण को थोड़ा सा तोड़ दिया तो सत्ताधारी जाग उठे जैसे कि उन पर आसमान टूट पड़ा. एक बच्ची के साथ रेप होता है, लेकिन इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछ सकता है. देश के इतिहास और देश की परंपरा में मैंने इस तरह की घटना कभी नहीं देखी.
'अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, असत्य को सत्य से जीतूं', हिरासत के अगले दिन बोले राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे. उनका आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया. राहुल ने कहा, ''अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया. क्या सामान्य आदमी सड़क पर नहीं चल सकता." उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.
महामारी एक्ट के तहत नोएडा पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं