जेल के हेड वार्डन को शनिवार को निलंबित कर दिया गया है.
चंडीगढ़:
राज्य की एक जेल के हेड वार्डन को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. वार्डन का एक महिला के साथ जेल परिसर में नृत्य करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, "हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक जेल ने करनाल जिला जेल के मुख्य वार्डन, सतवान सिंह को जींद जिला जेल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के वीडियो में होने के लिए पहली अप्रैल, 2017 से निलंबित कर दिया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था."
वीडियो में जेल वार्डन को होली समारोह के उपलक्ष्य में जींद जेल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक पेशेवर नर्तकी के साथ अश्लील नृत्य करते हुए वर्दी में देखा गया था. वीडियो में जेल के अन्य अधिकारी भी दिखाई दिए थे. वीडियो में नृत्य के दौरान लोगों की तरफ से नर्तकी के ऊपर नोट फेंकते भी देखा गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वीडियो में जेल वार्डन को होली समारोह के उपलक्ष्य में जींद जेल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक पेशेवर नर्तकी के साथ अश्लील नृत्य करते हुए वर्दी में देखा गया था. वीडियो में जेल के अन्य अधिकारी भी दिखाई दिए थे. वीडियो में नृत्य के दौरान लोगों की तरफ से नर्तकी के ऊपर नोट फेंकते भी देखा गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं