विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

हरियाणा आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लगी अपनी सीमाएं खोल देगा

हरियाणा एक जून से अंतरराज्यीय सीमाएं खोलेगा, प्रदेश में आठ जून से धार्मिक स्थल, होटल और मॉल भी खुलेंगे

हरियाणा आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लगी अपनी सीमाएं खोल देगा
हरियाणा सोमवार को अपनी अन्य राज्यों से सटी सीमाएं खोलेगा.
चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने रविवार को लॉकडाउन के अगले चरण के लिए नए दिशानिर्देश जारी करते हुए एक जून से अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने का फैसला किया है जिसमें दिल्ली से लगने वाली उसकी सीमा भी शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश में आठ जून से धार्मिक स्थल, होटल और मॉल भी खुलेंगे.

लॉकडाउन के अगले चरण के लिए एक जून से केंद्र के दिशानिर्देशों पर अमल करते हुए लोगों और सामान की अंतरराज्यीय आवाजाही की भी इजाजत दे दी गई है. प्रदेश में जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक निरुद्ध क्षेत्र में 30 जून तक पाबंदी लागू रहेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार देर रात अपने कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और केंद्र के नए बंद दिशानिर्देशों पर यह फैसला लिया.

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि तीन घंटे तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया कि लोगों और सामान की अंतरराज्यीय और अंतरजिला आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com