हरियाणा (Haryana) में कोरोना महामारी (Covid-19) की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आम जनजीवन पटरी पर आने लगा है. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gurjar) ने आज गुरुवार को कहा कि पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से ही खोले जाएंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूलों को खोलने के साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बच्चे अभिभावकों की अनुमति के बाद ही क्लास करने जाएंगे, स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर बच्चों की ऑफलाइन क्लास के लिए दबाव नहीं बना सकेगा. बता दें कि ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद भी पहले की ही तरह ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेंगी.
We are resuming classes for Standard 1st to 3rd from 20th September. Students need to get written consent from their parents. They will have the option of attending the classes either offline or online: Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar pic.twitter.com/QiGBhEOM1N
— ANI (@ANI) September 16, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं