हरियाणा पुलिस ने जयपुर में तैनात मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग ( Military Engineering Wing) के एक कर्मचारी को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) को देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी चंडीगढ़ के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सूचना मिलने पर, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक विशेष टीम ने गुरुग्राम में कल रात आरोपी को धारूहेड़ा के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया.
इस संबंध में उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन धारूहेड़ा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी आरोपी के पुलिस रिमांड के बाद ही सामने आएगा.
VIDEO: 5 की बात: क्या भारत को अब रक्षा सौदों में लानी चाहिए तेजी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं