हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, रविवार को होगा शपथग्रहण समारोह

Manohar Lal Khattar ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनका शपथग्रहण समारोह रविवार को होगा.

हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, रविवार को होगा शपथग्रहण समारोह

Manohar Lal Khattar ने पेश किया दावा

खास बातें

  • खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा
  • रविवार को होगा खट्टर का शपथग्रहण समारोह
  • खट्टर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था
नई दिल्ली:

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनका शपथग्रहण समारोह रविवार को होगा. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी (BJP) विधायक दल का नेता चुना लिया गया था. अनिल जैन ने मनोहर लाल खट्टर के नाम का प्रस्ताव किया जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से नेता चुना गया. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कहा कि विवादित विधायक और गीतिका शर्मा खुदकुशी कांड में आरोपी गोपाल कांडा से समर्थन नहीं लिया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन हुआ है. 

घोटाले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे JJP नेता दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को मिली 2 हफ्ते की फर्लो

जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है. सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को देने की पेशकश की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विधायक दल के नेता चुने गए खट्टर, कल 2 बजे लेंगे शपथ - सूत्र​