विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

हरियाणा : जीप-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, सात लोगों की मौत

दुर्घटना की चपेट में आए लोग हरिद्वार से लौट रहे थे. एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.

हरियाणा : जीप-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, सात लोगों की मौत
हरियाणा के करनाल में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में आज मेरठ रोड पर एक पिक-अप जीप और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पिकअप वैन में 21 लोग सवार थे.

पढ़ें: उत्तर प्रदेश : आगरा में पेट्रोल टैंकर की ट्रैक्टर से भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

करनाल जिले में थाना सदर के निरीक्षक मनोज कुमार ने फोन पर बताया कि यह दुर्घटना करनाल के ढाकवाला गुजरां गांव के पास हुई. दुर्घटना की चपेट में आए लोग हरिद्वार से लौट रहे थे. एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ें: बिहार में ट्रक व कार की टक्कर में कांवड़िए की मौत, 3 घायल

उन्होंने कहा, सभी घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ले जाया गया. उन्होंने कहा कि पिकअप वैन करनाल जिले से संबंधित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com