आईएफएस अधिकारी हर्षवर्द्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) देश के नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं. वह अभी अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर सेवा दे रहे हैं. कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की. श्रृंगला भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1984 बैच के अधिकारी हैं. आदेश के अनुसार वह 29 जनवरी को विदेश सचिव का प्रभार संभालेंगे.
हर्षवर्द्धन श्रृंगला मौजूदा विदेश सचिव विजय केशव गोखले (Vijay Keshav Gokhale) की जगह लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल इसके एक दिन पहले समाप्त हो रहा है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं