हार्दिक पटेल ने जेल में भी किया परेशान, अधिकारियों ने कहा- इनका ट्रांसफर कर दो

हार्दिक पटेल ने जेल में भी किया परेशान, अधिकारियों ने कहा- इनका ट्रांसफर कर दो

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

सूरत:

लाजपुर जेल के अधिकारी चाहते हैं उनके हाई प्रोफाइल कैदी हार्दिक पटेल को उसके ‘असभ्य व्यवहार’ और उसके पास से मोबाइल फोन तथा अन्य सामान मिलने की वजह से दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए वह खतरा हैं। हार्दिक पटेल आंदोलन का नेता है।

लाजपुर जेल अधिकारियों ने इस बाबत यहां अदालत में एक हलफनामा दायर किया है। जेलर परेश पटेल ने कहा कि उन्होंने जेल अधीक्षक आरएम पांडे की तरफ से प्रधान सत्र न्यायाधीश गीता गोपी की अदालत में हलफनामा दायर किया है।

पांडे ने अदालत को बताया कि हार्दिक को दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वह जेल की सुरक्षा के लिए खतरा है क्योंकि कुछ दिन पहले उसके पास से सामान बरामद हुआ था जिसमें उसकी बैरक के बाहर से एक मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर और एक बैटरी शामिल है।

परेश ने कहा, ‘हमने अदालत को विचाराधीन हार्दिक पटेल के उसकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबलों से असभ्य व्यवहार के बारे में भी बताया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)