केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूपी से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं.
लखनऊ:
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो गए. राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन था और कोई अन्य नामांकन आया नहीं था. इसलिए हरदीप पुरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए.
यह सीट गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई थी. पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. हालांकि उनका कार्यकाल 25 नवम्बर, 2020 तक था.
VIDEO : मंत्रिमंडल में चार पूर्व नौकरशाह
राजनयिक से राजनेता बने 65 वर्षीय पुरी को पिछले साल सितम्बर में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया था. चूंकि वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे लिहाजा पद की शपथ लेने के बाद छह माह के अंदर उन्हें संसद के किसी सदन की सदस्यता लेना जरूरी था.
(इनपुट एजेंसियों से)
यह सीट गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई थी. पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. हालांकि उनका कार्यकाल 25 नवम्बर, 2020 तक था.
VIDEO : मंत्रिमंडल में चार पूर्व नौकरशाह
राजनयिक से राजनेता बने 65 वर्षीय पुरी को पिछले साल सितम्बर में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया था. चूंकि वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे लिहाजा पद की शपथ लेने के बाद छह माह के अंदर उन्हें संसद के किसी सदन की सदस्यता लेना जरूरी था.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं