विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

देशभर में होली की धूम, आतंकी खतरे के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

देशभर में होली की धूम, आतंकी खतरे के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली समेत कई शहरों में लोग सुबह से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहें हैं। रंगों के इस त्योहार के मौके पर लोगों के ऊपर एक ख़ास खुमारी छा जाती है और लोग सारे गिले-सिकवे भूलकर उमंग से इस त्योहार को मनाते हैं।

होली का त्योहार भले ही भारत में मनाया जाता हो, लेकिन रंग और गुलाल के इस त्योहार को अब दुनियाभर में पहचान मिल चुकी है। हर्षोल्लास के इस पर्व पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

देश में होली के मौके पर आतंकी हमले को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। असम, दिल्ली और पंजाब के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक 6 आतंकवादियों के सीमा पार करने की खबर है। ये आतंकवादी पठानकोट सीमा के ज़रिए आए हैं।

आतंकियों का सरगना मोहम्मद खुर्शीद आलम नाम का शख्स है, जो पहले पाकिस्तानी सेना में था। इस आतंकी हमले की जानकारी नाइजीरिया के नंबर से आई कॉल से मिली है। हांलाकि ये ख़बर बेहद पुख्ता नहीं है, लेकिन सुरक्षा एजेंसिया होली की वजह से कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहतीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होली, गुलाल, त्योहार, आतंकी अलर्ट, Happy Holi, Gulal, Terror Alert