विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

ग्वालियर में छात्रा की गोली मारकर हत्या

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस अभी तक हत्या के आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाई है तथा हत्या के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे की छावनी इलाके में रहने वाली गिरिजा पाल नाम की छात्रा शनिवार शाम पढ़ने के लिए निकली थी, मगर रविवार सुबह उसका शव पड़ाव थाना क्षेत्र के विकासनगर से बरामद किया गया। पड़ाव थाने के प्रभारी पीएस तोमर ने बताया कि छात्रा को दो गोलियां मारी गई हैं । मौके से मिले मोबाइल फोन से मृतक छात्रा की शिनाख्त की गई। गिरिजा की हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गिरिजा के एक मित्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्वालियर, छात्रा, हत्या, Gwalior, Murder