विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

दक्षिण दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

दक्षिण दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल का नंबर ढूंढ निकाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में साम्प्रदायिक दंगे के बारे में फर्जी कॉल करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार सैनिक फार्म इलाके का रहने वाला है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस को नेब सराय इलाके में दो समुदायों के बीच झगड़ा होने की सूचना देने वाला एक कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल उस स्थान पर पहुंची लेकिन उन्हें सूचना देने वाला व्यक्ति नहीं मिला. 

CAA और दिल्ली में हिंसा को लेकर ब्रिटेन में हुआ विरोध प्रदर्शन, कहा- अगर विश्व कोई कदम नहीं उठाता तो...

वहीं उस शख्स का फोन पहले व्यस्त मिलता रहा और बाद में बंद हो गया. उन्होंने बताया कि उस स्थान पर कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ था.

'भूतिया शहर' में तब्‍दील हुआ दिल्‍ली हिंसा में सबसे ज्‍यादा प्रभावित शिव विहार

क्षेत्र में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बारे में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की गई. जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल का नंबर ढूंढ निकाला और कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 

Video: CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य होगा पश्चिम बंगाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com