Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रक से टकरा जाने के कारण ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन के मरने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है।
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे न्यू बोंगईगांव से गुवाहाटी जा रही पैसेंजर ट्रेन (55805) अज़ारा और मिर्ज़ा रेलवे स्टेशनों के बीच गोसाईंघाटी में एक मानवरहित क्रॉसिंग पर पटरी पर अटके एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए।
पुलिस के मुताबिक घायलों को मिर्ज़ा पब्लिक हेल्थ सेंटर में ले जाया गया है, तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे के अधिकारी तथा राहत-बचाव कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं