हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोग वहां रहने वाले एक परिवार के विरोध में उतर आए. वह परिवार आवारा कुत्तों को खाना खिलाता है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कुत्ते कई बच्चों को काट चुके हैं और अपार्टमेंट परिसर में वे खतरा बने हुए हैं. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोसाइटी के लोग उक्त परिवार के घर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. वहां काफी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. मामला सेक्टर-83 के G-21 अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स का है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने परिवार को बंधक बना रखा है, जो उन्हें उनकी कार से बाहर नहीं आने दे रहे हैं. उनका आरोप है कि कुत्तों ने कई बार बच्चों का काटा हुआ है, यही वजह है कि उन्होंने सोमवार इसके विरोध का फैसला किया. पुलिस किसी तरह लोगों को शांत करवा रही है.
Residents of a society in Gurugram protesting against a family for feeding street dogs inside the society. They allege that dog bite incidents has increased in the society. Cops trying to control the situation. @ndtv pic.twitter.com/1gx35PGI2T
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) March 1, 2021
गौरतलब है कि कई शहरों में अत्यधिक गर्मी या जाड़े में कई पशु प्रेमी आवारा पशुओं के लिए खाने से लेकर उनके कपड़ों, रहने/सोने की व्यवस्था करते नजर आते हैं. वहीं कई बार पशुओं के साथ बेरहमी के भी कई वीडियो सामने आते रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में केरल के एर्नाकुलम में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक शख्स कुत्ते को कार से बांधकर घसीटता दिखा. इस मामले में 62 वर्षीय युसूफ को गिरफ्तार किया गया था.
VIDEO: कुत्ते के साथ हैवानियत मुंह पर बांधा प्लास्टिक का टेप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं