गुड़गांव:
गीतांजलि गर्ग की मौत के मामले में उनके पति जज रवनीत गर्ग से पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ गीतांजलि के सास-ससुर और ननद हिना से भी हुई है।
पुलिस ने सीजेएम के मकान की भी तलाशी ली है। जज के घर से तीन लैपटॉप, गीतांजलि का लैपटॉप और रवनीत की रिवॉल्वर भी जब्त की है।
गीतांजलि की मौत के चार दिन बाद गुड़गांव पुलिस उसी पार्क पहुंची जहां बुधवार को लाश मिली थी। क्राइम सीन बनाकर गुड़गांव पुलिस ने यह जानने की कोशिश कि आखिरकार आत्महत्या या हत्या कैसे हुई होगी।
पुलिस ने शनिवार और रविवार दोनों दिन गीतांजलि के पति से पूछताछ भी की। हालांकि पहले गुड़गांव पुलिस गीतांजलि की मौत को आत्महत्या मान रही थी। लेकिन गीतांजलि के परिवारवालों ने जब उसके पति रवनीत गर्ग और उनके माता−पिता पर आरोप लगाया तब पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन गीतांजलि के परिवारवालों को पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने सीजेएम के मकान की भी तलाशी ली है। जज के घर से तीन लैपटॉप, गीतांजलि का लैपटॉप और रवनीत की रिवॉल्वर भी जब्त की है।
गीतांजलि की मौत के चार दिन बाद गुड़गांव पुलिस उसी पार्क पहुंची जहां बुधवार को लाश मिली थी। क्राइम सीन बनाकर गुड़गांव पुलिस ने यह जानने की कोशिश कि आखिरकार आत्महत्या या हत्या कैसे हुई होगी।
पुलिस ने शनिवार और रविवार दोनों दिन गीतांजलि के पति से पूछताछ भी की। हालांकि पहले गुड़गांव पुलिस गीतांजलि की मौत को आत्महत्या मान रही थी। लेकिन गीतांजलि के परिवारवालों ने जब उसके पति रवनीत गर्ग और उनके माता−पिता पर आरोप लगाया तब पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन गीतांजलि के परिवारवालों को पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है। वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं