98 साल की उम्र में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रही हैं गुरदेव कौर, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद

यदि इंसान में दूसरों का भला करने की दृढ़इच्छा हो तो वह हर उम्र और हर परिस्थिति में ऐसा कर सकता है. इसी बात को चरितार्थ किया है पंजाब के मोगा में रहने वाली 98 वर्षीय गुरदेव कौर धालीवाल ने.

98 साल की उम्र में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रही हैं  गुरदेव कौर, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद

98 वर्षीय गुरदेव कौर रोजाना सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जरूरतमंदों के लिए मास्क बना रही है

चंडीगढ़:

यदि इंसान में दूसरों का भला करने की दृढ़इच्छा हो तो वह हर उम्र और हर परिस्थिति में ऐसा कर सकता है. इसी बात को चरितार्थ किया है पंजाब के मोगा में रहने वाली 98 वर्षीय गुरदेव कौर धालीवाल ने, जो हर रोज सुबह जल्दी उठकर पूजा करती हैं और फिर अपने बूढ़े हो चुके शरीर और कमजोर हो चुकी आंखों की परवाह किए बिना घंटों बैठकर उन लोगों के लिए मास्क बनाने का काम करती हैं, जो इन्हें खरीद नहीं सकते.गुरदेव कौर की बहू अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी सास को ठीक से दिखाई नहीं देता लेकिन इसके बावजूद उनकी ऊर्जा और जोश में कोई कमी नहीं आई है.गुरदेव कौर के योगदान की खबर जब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली तो उन्होने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा.

वॉकर के सहारे चलने वाली गुरदेव सुबह जल्दी उठती हैं, पूजा करती हैं और इसके बाद उस सिलाई मशीन से मास्क बनाने का काम घंटों करती हैं तो उनके ससुराल वाले 100 साल से भी अधिक समय पहले सिंगापुर से लाए थे.अमरजीत ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा' से कहा, ‘‘हमारे इलाके में आने वाले कई सब्जी विक्रेता मास्क पहनकर नहीं आते थे. हमने उनसे कहा कि वे स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क अवश्य पहनें लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इसके बाद हमने मास्क सिलने और उन्हें जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में देने का फैसला किया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि नि:शुल्क मास्क लेने के लिए कई लोग उनके घर आने लगे हैं. अमरजीत ने बताया कि धालीवाल के पड़ोसी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और कई लोगों ने मास्क बनाने के लिए कपड़े भी दिए हैं. पंजाब सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 202 मामले सामने आए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत