विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

अरे! मुख्यमंत्री की मिनरल वॉटर बोतल से ये क्या निकला....

अरे! मुख्यमंत्री की मिनरल वॉटर बोतल से ये क्या निकला....
रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों की एक बैठक में एक पानी की बोतल में सांप निकला (तस्वीर : ANI)
रायपुर: भारत में ऐसे अनगिनत लोग हैं जिन्हें ढंग का पानी भी नसीब नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे हैं जो मिनरल वॉटर के नीचे बात ही नहीं करते।  लेकिन जब इन मंहगे पानी की बोतलों में भी कुछ अजीबोगरीब चीज़ तैरती दिख जाए तो क्या किया जाए।

मामला कुछ इस तरह है कि रायपुर में भाजपा की एक बैठक चल रही थी जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए रखी गई मिनरल वॉटर की बोतल में एक सांप का बच्चा तैरता हुआ दिखाई दिया। यह बैठक 9 सिंतबर को हुई थी।

खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री की टीम में शामिल एक महिला डॉक्टर की बोतल में तैर रहे इस सांप पर नज़र पड़ गई जिसके बाद तुरंत ज़रूरी कदम उठाए गए।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस बैठक के लिए 'अमन एक्वॉ' के नाम पर बेची जा रहीं इन पानी की बोतलों का ऑर्डर दिया गया था लेकिन पानी की ख़राब हालत देखकर उसी वक्त सभी बोतलों को वापिस भेज दिया गया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने राज्य भर में सभी मिनलर वॉटर बोतलों की जांच के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com