उत्तर प्रदेश में चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की मऊ-मानिकपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुकी ‘गुलाबी गैंग' (Gulabi Gang) की प्रमुख संपत पाल ने इस बार टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महिला संगठन 'गुलाबी गैंग की प्रमुख संपत पाल (Sampat Pal) ने रविवार को कहा, 'मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को इस्तीफा दे दिया.' उन्होंने बताया कि वह मऊ-मानिकपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने रंजना बरातीलाल पांडेय को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस से सपा में आए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता इमरान मसूद का क्या होगा?
संपत पाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पर्यवेक्षक ने उनका टिकट कटवाया है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगी. संपत पाल, बुंदेलखंड़ में 'गुलाबी गैंग' नामक महिला सगठन का संचालन करती हैं जो सामाजिक बुराइयों के खिलाफ काम करता है. उनके संगठन की कार्यशैली से प्रभावित होकर फ़िल्म निर्देशक अभिनव सिन्हा ने 'गुलाब गैंग' नामक फ़िल्म बनाई थी.
संपत पाल ने 2012 के विधानसभा चुनाव में मऊ-मानिकपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था, उस समय उन्हें 2,303 मत मिले थे. वहीं 2017 के चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी रहीं संपत को 40,524 मत मिले थे. दोनों ही बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.
यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की पहली सूची जारी, 50 महिलाएं भी शामिल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं