विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

मुख्यमंत्री का ‘80 बनाम 20 फीसदी’ की बात करना भटकाने की कोशिश: प्रियंका गांधी

उप्र के चुनावों में '80-20' जैसी बातें करना चार सौ बीसी कर युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है. असलियत यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में प्रति 100 लोगों में से 68 के पास काम नहीं है.

मुख्यमंत्री का ‘80 बनाम 20 फीसदी’ की बात करना भटकाने की कोशिश: प्रियंका गांधी
उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान होगा.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस विधानसभा चुनाव में ‘80 बनाम 20 फीसदी' की बात करना युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘उप्र के चुनावों में '80-20' जैसी बातें करना चार सौ बीसी कर युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है. असलियत यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में प्रति 100 लोगों में से 68 के पास काम नहीं है.''

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मेरे युवा दोस्तों, अपनी शक्ति से यूपी के चुनावों को रोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दों का चुनाव बनाएं.'' गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी के बीच होगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

UP चुनाव से पहले BJP को झटका, योगी के मंत्री, तीन विधायकों का इस्तीफा, सपा को लाभ

उन्होंने कहा था, ‘‘80 फीसदी समर्थक एक तरफ होंगे, जबकि 20 फीसदी दूसरी तरफ. मुझे लगता है कि 80 फीसदी लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे, लेकिन सरकार भाजपा की आएगी. भाजपा फिर ‘सबका साथ सबका विकास' के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी.''

Video: बीजेपी नेता ने समझाया क्या है सीएम योगी का '80% बनाम 20%' का फॉर्मूला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com