विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

गुजरात में हुए दंगे नरेंद्र मोदी के करियर पर धब्बा : मनोहर पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर की फाइल तस्वीर

गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगर मैं मोदी की जगह होता, तो यह सुनिश्चित करता कि ऐसा ना हो। हालांकि पर्रिकर ने यह भी कहा कि मोदी व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल नहीं थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता मनोहर पर्रिकर ने गुजरात दंगों को लेकर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपे एक इंटरव्यू में कहा है कि गुजरात में हुए दंगे मोदी के करियर पर धब्बा है...मोदी उस वक्त मुख्यमंत्री के रूप में नए थे।

पर्रिकर ने कहा कि अगर मैं उनकी (मोदी की) जगह होता, तो यह सुनिश्चित करता कि ऐसा न हो। हालांकि पर्रिकर ने यह भी कहा कि मोदी व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल नहीं थे और उन्हें जांच में क्लीन चिट मिली है।

पर्रिकर ने कहा कि 2002 में दंगे नहीं होने चाहिए थे। प्रशासन को हिंसा पर लगाम लगानी चाहिए थी। उनके इंटरव्यू को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा है कि इंटरव्यू में कही बात को टुकड़ों में नहीं देखना चाहिए और वह अपनी बात पर कायम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, गुजरात दंगे, मोदी पर पर्रिकर, नरेंद्र मोदी, Manohar Parrikar, Narendra Modi, Gujarat Riots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com