
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गाय को कथित रूप से मारने को लेकर दलित युवकों को पीटा गया
वह अत्याचार का शिकार हुए दलित युवकों से मुलाकात करेंगी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ''मुख्यमंत्री बुधवार को उना कस्बे का दौरा करेंगी और अत्याचार का शिकार हुए दलित युवकों से मुलाकात करेंगी। वे इन पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी। उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रमनलाल वोरा और मुख्य सचिव जी आर अलोरिया भी होंगे।''
गौरतलब है कि एक कथित वीडियो के सामने आने के बाद घटना प्रकाश में आई। वीडियो में कुछ लोग सार्वजनिक रूप से चार अधनंगे दलित युवकों की पिटाई करते दिख रहे थे। माना जाता है कि पिटाई करने वाले लोग 'गोरक्षक' थे। मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने कहा, '' यह वास्तव में एक घृणित कृत्य है और कोई समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। स्थानीय पुलिस की भी गलती है क्योंकि उन्होंने तत्परता से कार्रवाई नहीं की। दोषियों को गिरफ्तार करने के अलावा हमने मंगलवार को ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित को चार लाख रुपये का मुआवजा देगी।''
कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल ओ पी कोहली से मुलाकात की और इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा और इस सिलसिले में न्यायिक जांच की मांग की। वाघेला ने बताया कि पार्टी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उना का दौरा करने का अनुरोध करेगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उना घटना, गुजरात, गुजरात न्यूज, आनंदीबेन पटेल, शंकर सिंह वाघेला, Una Incident, Gujrat, Gujrat News, Anandiben Patel, Shankar Singh Vaghela