विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2012

गुजरात पोर्नगेट : आईपैड में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में आईपैड पर अश्लील तस्वीरें देखने के आरोपी भाजपा के दो विधायकों को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने क्लीन चिट दे दी है। एफएसएल को उनके आईपैड में 4000 से अधिक तस्वीरें और 11 वीडियो क्लिप मिले लेकिन उनमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था।

गुजरात विधानसभा पिछले तीन दिनों से बाधित है क्योंकि विपक्ष इन खबरों को लेकर सदन नहीं चलने दे रहा है कि राधानपुर के विधायक शंकर चौधरी और उनकी पार्टी के सहयोगी जेठा भारवाड़ ने सदन की कार्यवाही के दौरान कथित रूप अश्लील क्लिपिंग देखी थी।

एफएसएल ने आईपैड की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासव को सौंपी।

वासव ने रिपोर्ट के निष्कर्ष को विधानसभा में पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि आईपैड में कोई अश्लील वीडियो या तस्वीर नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, पोर्नगेट, आईपैड, आपत्तिजनक, IPad, Porngate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com