गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले में शनिवार देर रात 3.2 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस दौरान जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने कहा कि भूकंप के झटके रात 12.49 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में रापड़ से एक किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12.2 किलोमीटर की गहराई में था. आईएसआर के आंकड़ों के अनुसार, यह पिछले एक महीने में जिले में आया 3.0 या उससे अधिक तीव्रता का पांचवा भूकंप है.
इससे पहले आए भूकंपों का केंद्र जिले के रापर, दुधाई और लखपत शहरों के समीप था. जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील है और वहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप के आते रहते हैं. जिले में 26 जनवरी 2001 को आए जबरदस्त भूकंप में 13,800 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 1.67 लाख अन्य घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: Gujarat में Dwarka के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
जम्मू कश्मीर: कटरा के नजदीक 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में भूकंप के बाद जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके
इसे भी देखेें : देश प्रदेश: जम्मू कश्मीर में 30 सेकेंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं