विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

दलित अत्याचार मुद्दे पर केजरीवाल के आरोपों का गुजरात भाजपा ने दिया जवाब

दलित अत्याचार मुद्दे पर केजरीवाल के आरोपों का गुजरात भाजपा ने दिया जवाब
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दलित अत्याचार पीड़ितों से मिलने गुजरात गए थे दिल्ली सीएम केजरीवाल।
भाजपा सरकार पर केजरीवाल ने लगाया आरोपियों से सांठ-गांठ का आरोप।
जवाब में भाजपा ने कहा- ऐसे बर्बर कृत्य में कोई सरकार साथ नहीं दे सकती।
अहमदाबाद: उना दलित अत्याचार मामले पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर दोषियों से साठ गांठ का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को गुजरात भाजपा ने आप प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तर्क से तो आप को भी अपने सांसद भगवंत मान की करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। केजरीवाल ने आज उना अत्याचार पीड़ितों से मुलाकात की।

राज्य भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा, "इस मुद्दे पर यह कहकर कि दलित अत्याचार मामले में भाजपा सरकार की मिलीभगत है, केजरीवाल ने पूर्ण रूप से अपनी समझदारी में कमी को उजागर किया है। इस तरह के बर्बर कृत्य में कोई भी सरकार मिलीभगत के बारे में सोच नहीं सकती। अगर यह पैमाना लागू किया जाता है तो क्या दिल्ली में हो रहे सभी मामलों में उनकी सरकार की भी मिलीभगत है?" उन्होंने कहा कि हम लोग कांग्रेस और केजरीवाल जैसे लोगों से गुजरात के सामाजिक ताने बाने को नहीं बिगाड़ने की अपील करते हैं।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दलित अत्याचार, उना घटना, भाजपा, गुजरात, गुजरात भाजपा, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejirwal, Dalit Atrocity In Una, Gujarat, Gujrat, Aaam Aadmi Party, BJP