विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

वाइब्रेंट गुजरात समिट में नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल

वाइब्रेंट गुजरात समिट में नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल
गुजरात में छठा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट गांधीनगर में शुरू हुआ। इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, आदि गोदरेज और चंदा कोचर जैसे उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात की जमकर तारीफ की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गांधीनगर: गुजरात में छठा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज से गांधीनगर में शुरू हो गया। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, आदि गोदरेज और चंदा कोचर जैसे उद्योगपतियों ने मोदी और गुजरात की जमकर तारीफ की।

यह सम्मेलन 13 जनवरी तक चलेगा। सरकार ने इस साल मैन्यूफैक्चरिंग, अर्बन डेवलपमेंट, सर्विस सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग जैसे उद्योगो पर ध्यान केंद्रित किया है। इस बार समिट में जापान और कनाडा से भी प्रतिनिधि आए हैं। इस समिट में 22 देशों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधि आए हैं।

पिछले साल के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में 8380 एमओयू साइन किए गए थे। गुजरात सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए साल 2003 से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाइब्रेंट गुजरात समिट, नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, Vibrant Gujarat Summit, Narendra Modi, Anil Ambani, Gujarat, Mukesh Ambani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com