शहीद भगत सिंह के पौत्र ने समाज में बढ़ती असहिष्णुता पर जताई चिंता

शहीद भगत सिंह के पौत्र ने समाज में बढ़ती असहिष्णुता पर जताई चिंता

दादरी के बिसहड़ा गांव की फाइल फोटो

बेंगलुरु:

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र अभितेज सिंह संधू ने समाज में बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता जताई है। लेकिन उन्होंने इसके लिए किसी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

संधू ने मंगलवार को बेंगलुरु संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं विचारधारा और सांप्रदायिकता के आधार पर बढ़ती असहिष्णुता के लिए किसी खास सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराता।' उनसे सवाल किया गया था कि दादरी और एम.एम. कलबुर्गी की हत्या जैसी घटनाओं के लिए क्या राज्य सरकार या केंद्र सरकार को उत्तरदायी होना चाहिए।

संधू ने कहा कि बढ़ती असहिष्णुता के लिए किसी व्यक्ति पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए और लोगों को समझना चाहिए कि कौन सी राजनीतिक पार्टियां विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति कर रही हैं तथा एकजुट होकर उनके इरादों को परास्त करना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि सरकार को क्रांतिकारियों, खासकर भगत सिंह से जुड़ी फाइलें और दस्तावेजों को सार्वजनिक करना चाहिए। इससे उनके बारे में जागरुकता फैलेगी।