विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

दुखद : शादी वाले दिन ही करंट की चपेट में आने से दूल्हे की हुई मौत

दुखद : शादी वाले दिन ही करंट की चपेट में आने से दूल्हे की हुई मौत
फाइल फोटो
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अपनी शादी के दिन मेहमानों के लिए पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कमलापुर थाना क्षेत्र के कसमंडा गांव में 24 वर्षीय श्रीकांत पटेल नामक युवक की मंगलवार को शादी थी। शाम के समय वह मेहमानों के लिए पंखे का प्लग लगा रहा था, तभी उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह उसी क्षण बेसुध होकर गिर गया।

उन्होंने बताया कि परिजन श्रीकांत को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीतापुर, दूल्हे की मौत, कसमंडा गांव, Sitapur, Groom Death, Kasmanda Village