ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.
                                                                                                                        - ज़्यादातर पीड़ित बंगाल, बिहार, झारखंड से आए प्रवासी मज़दूर
 - लगभग दो दर्ज़न लोगों के अंदर दबे होने की आशंका
 - तकनीकी उपकरणों की मदद से घायलों की खोज जारी
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत और उससे सटा एक अन्य भवन धराशायी हो गया. घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर बचाव की कोशिशें शुरू की गईं. घटनास्थल पर बचाव और राहत का काम रात भर से जारी है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है. दो शव मिल चुके हैं और मलबे में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है.  
भवनों के गिरने की पूरी घटना और फिर बचाव की कोशिशों का पूरा घटनाक्रम एक नजर में समझें-
लगभग दो दर्ज़न लोगों के अंदर दबे होने की आशंका है जिसमें कई बच्चे भी दबे हो सकते हैं. ज़्यादातर पीड़ित बंगाल, बिहार, झारखंड से आए प्रवासी मज़दूर हैं.
                                                                        
                                    
                                भवनों के गिरने की पूरी घटना और फिर बचाव की कोशिशों का पूरा घटनाक्रम एक नजर में समझें-
- तक़रीबन रात 9 बजे - नोएडा फ़ायर सर्विस और नोएडा पुलिस को पीसीआर कॉल गया कि ग्रेटर नोएडा के शाबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं.
 - करीब 9:45 बजे - नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची
 - रात 11:00 बजे - NDRF की टीम मौके पर पहुंची
 - लगभग 11:30 बजे - NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया, सबसे पहले डॉग स्कवॉड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की गई.
 - रात करीब 12:30 बजे- तकनीकी उपकरणों की मदद से घायलों की खोज शुरू की गई.
 - रात में करीब 1:15 बजे - मलबे से दो शव निकाले गए.
 - रात में 1:30 बजे - नोएडा पुलिस ने दोनों बिल्डरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
 - रात 2:00 बजे - जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया.
 - बुधवार सुबह 5 बजे- चौतरफ़ा मलबा हटाने का काम जारी.
 
लगभग दो दर्ज़न लोगों के अंदर दबे होने की आशंका है जिसमें कई बच्चे भी दबे हो सकते हैं. ज़्यादातर पीड़ित बंगाल, बिहार, झारखंड से आए प्रवासी मज़दूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं