ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बने फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक पर रेस में भाग लेने आये दिल्ली निवासी निखिल चौधरी की एक करोड़ रुपये की कार में आग लग गई. कार से आग की लपटे निकलती देख उन्होंने और उनके साथी ने दूसरी साइड की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने इस मामले में स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है.
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक पर प्रत्येक रविवार को बाइक और कार की रेस होती है. रेस में शामिल होने के लिए नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों से युवक महंगी बाइक और कार लेकर आते हैं. इस रविवार को भी ट्रैक पर रेस का आयोजन किया था. इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली के बदरपुर निवासी निखिल चौधरी अपने दोस्त के साथ मर्सिडीज कार लेकर आए थे.
निखिल ने बताया कि जब वह स्पोर्ट्स सिटी के अंदर गोल चक्कर के पास पहुंचे तो अचानक कार के आगे एक पशु आ गया. इसके चलते तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. कार के इंजन से धुंआ और आग की लपटे निकलने लगीं. जब उन्होंने बाहर निकलने के लिए अपनी साइड वाली खिड़की खोलनी चाही तो वह नहीं खुल सकी. आग की लपटे बढ़ती देख उन्होंने अपने साथ बैठे एक साथी के साथ दूसरी खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.
उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले ही रेसिंग के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपये की मर्सिडीज की टॉप मॉडल कार खरीदी थी. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि स्पोर्ट्स सिटी के अंदर हादसे की सूचना मिली है, लेकिन पीड़ित की तरफ से कोई लिखित शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
बिहार में दिल को दहला देने वाली घटना, व्यक्ति को कार में बंद करके लगाई आग
कार में बुरी तरह से लगी आग, अंदर बैठा था कुत्ता, देखते ही बचाने के लिए दौड़े पुलिसवाले और फिर...
हरियाणा में भाजपा विधायक की कार को अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
घर से बुरी तरह जा टकराई कार, लग गई भीषण आग, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं