विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

पटना में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए 11 ट्रेनों, 30 फुट के स्क्रीन का प्रबंध

पटना में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए 11 ट्रेनों, 30 फुट के स्क्रीन का प्रबंध
मोदी पहली बार नीतीश के गढ़ में रैली करेंगे
पटना:

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उनके प्रतिद्वंद्वी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घरेलू मैदान पर 27 अक्टूबर को होने वाली पहली रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीटीआई से कहा कि पार्टी ने 'हुंकार रैली' के लिए 11 रेलगाड़ियां आरक्षित की हैं। रैली के दौरान मंच के पीछे एक बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा, ताकि उसमें गुजरात के मुख्यमंत्री की एक विशाल छवि दिखाई जा सके। 30 फुट के इस स्क्रीन के जरिये नालंदा विश्वविद्यालय, बोध गया मंदिर, गोल घर समेत राज्य के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थानों तथा महान शख्सियतों के स्लाइड शो दिखाए जाएंगे।

सुशील मोदी ने बताया कि जिन शख्सियतों के चित्र दिखाए जाएंगे, उनमें 1857 की क्रांति के नायक वीर कुंवर सिंह, स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण शामिल हैं। ये सभी बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने कहा, टीवी चैनल रैली को कवर करने का काम एक कैमरामैन को ही सौंप सकते हैं, जो केवल एक ओर ही अपने कैमरे को जूम कर सकता है, इसलिए हमने 12 वीडियो कैमरों के लैंसों के जरिये रैली की तस्वीरें लेने का निर्णय किया है।

सुशील मोदी ने कहा, टीवी चैनलों को उनकी सुविधा के लिए वीडियो कैसेट मुहैया कराई जाएंगी। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बताया कि राज्य में पहली बार लीनियर ध्वनि प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि हर कोई भाषण को स्पष्ट रूप से सुन सके।

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि 'हुंकार रैली' में शामिल होने राज्य की राजधानी आने वाले लोगों के लिए 11 रेलगाड़ियां आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य के विभिन्न इलाकों के लोगों को लाने के लिए 3,000 से अधिक बसें भी आरक्षित की गई हैं।

भाजपा के 91 विधायक, 12 सांसद और पदाधिकारी रैली के प्रति समर्थन हासिल करने के लिए राज्य भर का दौरा कर रहे हैं। पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे लोगों को समारोह में लाने के लिए 'हुंकार रथ' पर जिलों का दौरा कर रहे हैं। पांडे ने कहा कि सुशील मोदी, यादव और अन्य वरिष्ठ नेता रैली के इंतजामों की रोजाना समीक्षा कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या नरेंद्र मोदी को धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में पेश करने के लिए रैली में आने वाले मुसलमानों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे, सुशील मोदी ने नकारात्मक उत्तर दिया। पांडे ने कहा, वीआईपी, महिलाओं या मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रैली में कुर्सियों की व्यवस्था नहीं होगी और लोगों को जमीन पर बैठना होगा। गांधी मैदान के प्रत्येक कोने पर 30 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि दूर बैठे लोगों को भी मंच स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।

पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, अभिनेता-राजनेता एवं पटना साहिब से पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और राज्य के अन्य नेता रैली में भाग लेंगे। इस रैली पर सभी की नजर होगी, क्योंकि नरेंद्र मोदी पहली बार अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार के राजनीतिक गढ़ में धावा बोलने की कोशिश करेंगे। नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों का नेतृत्व सौंपने के बाद जेडीयू और भाजपा के संबंधों में दरार पैदा हो गई थी और बाद में जेडीयू 16 जून को राजग से अलग हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, हुंकार रैली, पटना रैली, भाजपा रैली, सुशील मोदी, Narendra Modi Rally, Patna Rally, Hunkar Rally, BJP Patna Rally, Sushil Modi