विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

सरकार संसद में राजनीतिक दलों के चंदे पर चर्चा चाहती थी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सरकार संसद में राजनीतिक दलों के चंदे पर चर्चा चाहती थी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह संसद में राजनीतिक दलों को दिए जा रहे चंदे पर बहस चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में कहा, "मेरी इच्छा थी कि संसद में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर चर्चा हो."

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को दी जा रही वित्तीय सहायता पर कई अफवाहें भी फैलाई गई. उन्होंने कहा, "कानून सभी के लिए समान है फिर चाहे वह व्यक्ति, संगठन या पार्टी ही क्यूं न हो."

प्रधानमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि संसद में अवरोधों के बीच कुछ अच्छा भी हुआ. उन्होंने विकलांगता विधेयक पारित होने पर सांसदों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, "इस बार का संसद सत्र लोगों की निराशा का कारण था. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की तरह संसद बार-बार बाधित होने से लोग गुस्से में थे."

पीएम मोदी ने विकलांगता विधेयक पर कहा, "संसद में विकलांगता विधेयक पारित हुआ और इसके लिए मैं दिव्यांगों की ओर से लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं." विकलांगों के अधिकारों के लिए विकलांगता विधेयक, 2014 संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात, मोदी मन की बात, 25 दिसंबर 2016, नरेंद्र मोदी, Prime Minister Narendra Modi, Mann Ki Baat, Modi Mann Ki Baat, 25 December 2016, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com