
धान की खरीद पर सरकार के फैसले को केजरीवाल ने बताया किसानों की जीत. (फाइल फोटो)
हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में धान और बाजरे की खरीद कल से शुरू करने के सरकार के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''किसानों के संघर्ष की बड़ी जीत, सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन टालने के फैसले को वापस लिया. मेरी सरकार से अपील है कि अब तीनों काले क़ानूनों को भी जल्द वापिस लें और MSP की गारंटी दें.''
किसानों के संघर्ष की बड़ी जीत, सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन टालने के फैसले को वापिस लिया। मेरी सरकार से अपील है कि अब तीनों काले क़ानूनों को भी जल्द वापिस लें और MSP की गारंटी दें। https://t.co/SUJQnHYSqV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2021
यह भी पढ़ें
BJP या AAP में शामिल होने पर अभी निर्णय नहीं लिया : कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद बोले हार्दिक पटेल
उत्तराखंड: AAP के CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल ने छोड़ दी पार्टी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने भी किया किनारा
पंजाब सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की कई मांगों को माना, CM मान के साथ बैठक के बाद धरना खत्म
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने धान और बाजरे की खरीद को लेकर किसानों के हक में आवाज उठाई थी. उन्होंने पंजाब के किसानों को लेकर ट्वीट किया था, ''पंजाब के किसान बहुत परेशान हैं, केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन तक टाल दिया है, किसान लाखों क्विंटल धान अपने ट्रैक्टर में लेकर मंडियों के बाहर खड़ा है. सरकार से अपील है, धान की खरीद को कल से ही शुरू करवाएं. कांग्रेस सरकार भी अपने कलेश छोड़ किसानों की मदद करे.
पंजाब के किसान बहुत परेशान हैं, केंद्र सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन तक टाल दिया है, किसान लाखों क्विंटल धान अपने ट्रैक्टर में लेकर मंडियों के बाहर खड़ा है। सरकार से अपील है, धान की खरीद को कल से ही शुरू करवाएं। कांग्रेस सरकार भी अपने कलेश छोड़ किसानों की मदद करे। pic.twitter.com/2pgfO552QO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2021
बता दें कि किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए आज केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार दोपहर दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद कहा धान खरीद शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''हरियाणा में धान की खरीद कल (रविवार) से शुरू हो जाएगी. उन्होंने सब कुछ तैयार कर लिया है. पंजाब में खरीद पहले से ही प्रक्रिया में है ... कल से दोनों राज्य खरीद शुरू करेंगे."
यह भी पढ़ेंः