सरकार कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दे सकती है. बंद की अवधि 14अप्रैल को समाप्त हो रही है. कोरोना वायरस महामारी के चलते विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘भारत में चूंकि कोरोना वायरस अब भी फैल रहा है इसलिए हम 14 अप्रैल के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं. विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद किसी भी दिन की बुकिंग करने के लिए स्वतंत्र हैं.''
उन्होंने कहा,‘‘ 14 अप्रैल के बाद बंद की अवधि यदि बढ़ाई जाती है तो विमानन कंपनियों को उस अवधि के टिकटों को रद्द करना पड़ेगा.'' दरअसल एअर इंडिया को छोड़ कर सभी प्रमुख विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुक कर रहीं हैं. एअर इंडिया केवल ऐसे टिकट बुक कर रही है जो 30अप्रैल के बाद के हैं.
गौरतलब है कि देश में 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की गई थी जिसके बाद से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं