विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2012

धनी लोगों को बचा रही है सरकार : केजरीवाल

धनी लोगों को बचा रही है सरकार : केजरीवाल
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि स्विस बैंक के कथित 700 खाताधारकों की जांच करने में सरकार बड़े धनाढ्य लोगों की रक्षा कर रही है, जबकि छोटे मोट लोगों को लक्ष्य बना रही है।

केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सरकार दो अलग-अलग तरह का व्यवहार कर रही है। आयकर विभाग सिर्फ छोटे लोगों पर छापा मार रहा है। एचएसबीसी बैंक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? सरकार देश को बेवकूफ बना रही है।"

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि उद्योगपति मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी, जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल, कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन और कई और लोग एचएसबीसी बैंक की जेनेवा शाखा में खाताधारक हैं। बैंक तथा सभी अन्य ने किसी गलत काम के करने से इनकार किया है।

केजरीवाल ने वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से पूछा क्यों सरकार एचएसबीसी की रक्षा कर रही है और सरकार अब तक भारतीय नागरिकों की सूची हासिल क्यों नहीं कर पाई है, जिनके खाते अमेरिका जैसे विदेशी बैंकों में हैं।

केजरीवाल ने सवाल किया, "क्या आप सहमत हैं कि जिन नामों तथा राशि का खुलासा हमने कल किया था वे 700 लोगों की सूची में शामिल हैं?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, धनी लोग, Rich, सरकार, अरविंद केजरीवाल