विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

सरकार सोमवार को सदन में नहीं रखेगी बीमा विधेयक : वेंकैया नायडु

सरकार सोमवार को सदन में नहीं रखेगी बीमा विधेयक : वेंकैया नायडु
नई दिल्ली:

बीमा विधेयक के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह विधेयक सोमवार को सदन में पेश करने की अपनी योजना पर पीछे हट गई है।

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने एनडीटीवी को बताया कि सरकार इस विधेयक को सदन में पेश करने से पहले विपक्षी दलों के बीच इस पर सहमति बनाने की कोशिश करेगी। नायडु और वित्तमंत्री अरुण जेटली इस विधेयक का विरोध कर रही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के नेताओं से कल मुलाकात करेंगे।

नायडु ने आज एनडीटीवी से कहा, 'सरकार इस विधेयक पर कांग्रेस और दूसरे दलों के साथ चर्चा करेगी। वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ मैं राज्यसभा में विपक्ष के अहम नेताओं से कल मुलाकात करूंगा। इस संबंध में विपक्षी दलों के पास कोई अच्छा सुझाव है तो सरकार उसे मानने को इच्छुक है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीमा विधेयक, केंद्र सरकार, वेंकैया नायडु, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नाडयू, अरुण जेटली, विपक्ष, कांग्रेस, Insurance Bill, Venkaiah Naidu, Arun Jaitley, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com