गोपाल राय ने केंद्र से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण घटाने के लिए संयुक्त योजना बनाने का अनुरोध किया

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा, कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में स्थानीय कारकों का योगदान 31 फीसदी, बाकी के लिए बाहरी कारक जिम्मेदार

गोपाल राय ने केंद्र से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण घटाने के लिए संयुक्त योजना बनाने का अनुरोध किया

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों और विशेषज्ञों की बैठक बुलाने का आग्रह किया ताकि इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त योजना बनाई जा सके. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदमों के चलते पिछले चार वर्षों में शहर में ''अच्छे'' एवं ''मध्यम'' वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले दिनों की संख्या बढ़ी है जबकि ''खराब'' वायु गुणवत्ता के दिनों में कमी आई है.

सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरांमेंट(CSE) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राय ने कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में स्थानीय कारकों का योगदान 31 फीसदी है, जबकि बाकी के लिए बाहरी कारक जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ''यह स्पष्ट है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी एनसीआर राज्यों को मिलकर काम करना होगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने सात नवंबर, 11 नवंबर और तीन दिसंबर को भी एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाने का आपसे (भूपेंद्र यादव) आग्रह किया था और एक बार फिर ऐसा ही अनुरोध कर रहा हूं.