विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने जाते हुए कहा- अलविदा भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया

भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नई दिल्ली में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुए उसका शुक्रिया अदा किया.

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने जाते हुए कहा- अलविदा भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया
अब्दुल बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था (फाइ्ल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नई दिल्ली में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत को अलविदा कहते हुए उसका शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें:  विदेश मंत्रालय ने किया पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब, पाक ने कहा ये ठीक नहीं

उन्होंने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया भारत और सभी चीजों के लिए शुक्रिया.’ उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि बासित बुधवार की दोपहर दिल्ली से रवाना हुए और पाकिस्तान पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:  पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दिया भड़काऊ बयान

बासित को 2014 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था. उनकी जगह सोहैल महमूद अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे जिनके मध्य अगस्त के करीब अपना कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है.

VIDEO: पाक उच्चायुक्त को दिए आतंकी हमले के सबूत भारत में उनके कार्यकाल को याद करते हुए उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज ने कहा,‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से उनके दो खास गुण बेहद अहम हैं, पहला उनका मानसिक संतुलन और दूसरा आक्रामक मीडिया का सामना करने के दौरान भी अपना आपा नहीं खोने का गुण.’


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com